बड़कोट में बादल फटने से सड़क तबाह, 22 गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से कटा | Pahad Prime
2022-07-07 113
उत्तराखंड में मॉनसून को आए अभी हफ्तेभर का ही वक्त हुआ है और लोगों की मुसीबत शुरू हो चुकी है। बड़कोट में बादल फटने से सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा तबाह हो गया है जिससे 22 गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है।